[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी रंगरेज समाज के 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शेखावाटी रंगरेज समाज के 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ

शेखावाटी रंगरेज समाज के 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ

झुंझुनूं : शेखावाटी रंगरेजान सम्मेलन समिति की और से जयपुर के कर्बला मैदान रामगढ़ मोड़ पर 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। हाजी अय्यूब महरोली वाले व इमामुद्दीन रेनवाल की अध्यक्षता में हुए समारोह का संचालन हाजी गयासुद्दीन सोलंकी व हबीब सीकर ने किया।

प्रवक्ता अनवर हुसैन सीटीआई ने बताया कि वर वधु पक्ष से केवल एक रुपया पंजीकरण शुल्क लिया गया। समाज में पहली बार नगर निगम टीम के साथ सचिव फारुक लोधी की देख रेख में नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र दिए गए। सम्मेलन में रियाज तिगरिया, इस्माइल सामोद, फिरोज तिगरिया, जाकिर, असलम, रफ़ीक, बैंक प्रबंधक असलम महरोली, याकूब रामगढ़, सलीम भाई, इशाक गौरी, याकूब गौरी, जावेद, राजा, इमरान, असरार, रऊफ आदि ने सहयोग किया। मुख्य अतिथि विधायक आमीन कागजी थे।

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पार्षद अख्तर हुसैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आरआर तिवारी, जावेद सेठी, पीसीसी सदस्य असगर अली, बाबू गुलाम रसूल गौरी, चांद पहलवान, ताहिर हुसैन गौरी, गयासुद्दीन खेजरोली आदि मेहमान थे।

Related Articles