एडीशनल कमिश्नर जीएसटी सुनील मील का आकस्मिक निधन, झुंझुनूं में शोक की लहर
एडीशनल कमिश्नर जीएसटी सुनील मील का आकस्मिक निधन, झुंझुनूं में शोक की लहर

झुंझुनूं : झुंझुनूं: एडीशनल कमिश्नर जीएसटी, जयपुर के सुनील मील का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे चिड़ावा के निवासी थे और वर्तमान में झुंझुनूं शहर के गोलाई मोड़ पर निवास कर रहे थे। सुनील मील पिछले पखवाड़े से गंभीर लिवर इंफेक्शन से पीड़ित थे, जिसके कारण वे जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे।
उनके असामयिक निधन की खबर से प्रशासनिक और स्थानीय समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। जीएसटी विभाग में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए मशहूर, सुनील मील झुंझुनूं में जीएसटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयों के लिए चर्चा में रहे थे। उनके आकस्मिक निधन ने उनके चाहने वालों और उनके सहकर्मियों को गहरा आघात पहुँचाया है।
सुनील मील की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान गोलाई मोड़ से सोमवार को प्रातः निकाली जाएगी।