[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलेक्टर ने मालसर में बायोमास प्लांट का किया निरीक्षण:कलेक्टर बोले- काम जिम्मेदारी से करें ताकि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

कलेक्टर ने मालसर में बायोमास प्लांट का किया निरीक्षण:कलेक्टर बोले- काम जिम्मेदारी से करें ताकि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े

कलेक्टर ने मालसर में बायोमास प्लांट का किया निरीक्षण:कलेक्टर बोले- काम जिम्मेदारी से करें ताकि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े

सरदारशहर : सरदारशहर में रविवार को जिला कलक्टर सुराणा व एसडीएम दिव्या चौधरी ने भानीपुरा तहसील के मालसर में संचालित सरदारशहर एग्रो एनर्जी लिमिटेड के 15 मेगा वाट बिजली के बायोमास प्लांट का अवलोकन किया तथा बिजली उत्पादन की जानकारी ली।

इस दौरान कलेक्टर सुरणा ने कहा कि बायोमास प्लांट में सावधानी से काम करें ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना नहीं पड़े। इस दौरान प्लांट के इंचार्ज मनीष त्यागी ने बताया कि प्लांट में पराली व सरसों के भूसे से विद्युत उप्तादन किया जाता है। उत्पादित बिजली को नजदीकी हालासर के 132 केवी जीएसएस में सप्लाई दी जाती है। इसी के साथ सुराणा ने भानीपुरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय को आवंटित पंजीकरण लक्ष्यों का समय पर पूरा करें। इसी के साथ कार्यालय में रिकॉर्ड रूम, रीडर शाखा, स्टाफ रूम व अधिकारी कक्षों को व्यवस्थित संचालित किया जाए। कार्यालय में सफाई व्यवस्था मेंटेन करें। इसी के साथ उन्होंने बिल्यूं गांव में नहर होने के कारण भमि अवाप्ति की जानकारी ली।

कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों, सम्पर्क पेंडेंसी, तहसील क्षेत्र की व्यवस्थाओं, ग्राम पंचायतों, कानून व सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तहसील तेजपाल पंडा ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम डॉ दिव्या चौधरी, नायब तहसीलदार प्रहलाद, तेजवीर, कानूनगो गोगराज सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles