दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, दो घायल:एक को गंभीर हालत में नीमकाथाना किया रेफर, बांसियाल के पास हुआ हादसा
दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, दो घायल:एक को गंभीर हालत में नीमकाथाना किया रेफर, बांसियाल के पास हुआ हादसा

खेतड़ी : खेतड़ी के बांसियाल के पास शनिवार सुबह दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिसमें एक घायल की हालत गंभीर होने पर नीमकाथाना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बांसियाल निवासी प्रदीप कुमार (35) पुत्र बहादुर सिंह सुबह करीब 9 बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर पत्नी व पिता के साथ मंदिर में जा रहा था। इस दौरान रहपाला की ढाणी की ओर जाने वाले रास्ते पर मोड़ में सामने से आ रही बाइक का संतुलन बिगड जाने से दोनों बाइक आपस में टकरा गई। इस दौरान दोनों बाइकों पर सवार सभी सवार घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर खेतों में काम करने वाले आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा हादसे में घायल प्रदीप कुमार पुत्र बहादुर सिंह व ढाणी मथुरादास तन त्यौंदा निवासी मनीष (17) पुत्र भंवर सिंह दोनों बाइक सवार को निजी वाहनों से खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप कुमार पुत्र बहादुर सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल मनीष कुमार का उपचार किया जा रहा है।

घायल मनीष ने बताया कि वह बांसियाल की निजी स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ाई करता है। वह बाइक पर अपने घर से स्कूल जा रहा था कि मोड़ पर अचानक बाइक की टक्कर होने से वह घायल हो गया। जिसके उसके सिर व पैर में हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने भी अस्पताल में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। हादसे में दोनों बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।