बुहाना : सर्दी शुरू होते ही क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी होने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले दो सप्ताह में ही आठ ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। गुरुवार रात भी उपखंड के चुड़ीना गांव में लगाया गया घरेलू बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार ने बताया कि निगम की तरफ से चुड़ीना गांव के मोबाइल टावर के पास लगाए गए पच्चीस केवीए ट्रांसफार्मर को कोई चुरा ले गया। ट्रांसफार्मर से तांबा एवं तेल निकालने के बाद लोहे के डिब्बे वहीं छोड़ गए। चोरी स्थल पर वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं। चोरों ने ट्रांसफार्मर चोरी करने के बाद पूरे गांव की लाइन को भी फाल्ट कर दिया। मामले में पचेरीकलां थाना में रिपोर्ट दी गई है।
केस संख्या एक :
बीस अक्टूबर को शिवपुरा, उदामांडी, ढाकामांडी एवं शिवपुरा गांव से ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। ट्रांसफार्मर से तांबा एवं तेल निकालने के बाद लोहे का डिब्बा मौके पर छोड़ गए।
केस संख्या दो :
भिर्र गांव से पच्चीस केवीए के दो ट्रांसफार्मर चोरी किए। चोरी की घटना दस नवम्बर रात को हुई। चोरी किए गए ट्रांसफार्मर से तांबा एवं तेल निकाला गया। लोहे का सामान मौके पर छोड़ गए।
केस संख्या तीन :
पचेरीकलां गांव के संग्रामपुरा बस स्टेण्ड पर लगाए गए ट्रांसफार्मर को ग्यारह नवम्बर रात को चुरा ले गए। चोरी के बाद लोहे के सामान को मौके पर छोड़ा। तांबा एवं तेल लेकर चले गए।
इसलिए करते हैं चोरी
सर्वाधिक दस, सोलह एवं पच्चीस केवीए के सिंगल फेस ट्रांसफार्मर चोरी होते है। एक ट्रांसफार्मर में 143 रुपए भाव का 6 लीटर तेल होता है। इसके अलावा पांच से सात किलो तांबा लगा रहता है। इलाके में अब तक हुए ट्रांसफार्मर चोरीयों में अधिकांश से तांबा एवं तेल ही निकाला गया। चोरी का तांबा बाजार में ढाई सौ रुपए किलो एवं तेल सौ रुपए लीटर के भाव से आसानी से बिक्री हो जाता है।
निगम की एडवाईजरी
सहायक अभियंतास्तर पर बनाए गए बिजली उपभोक्ताओं के ग्रुपों में निगम की तरफ से एडवाईजरी जारी करते हुए कहा गया है कि रात के समय बिजली कटौती नहीं की जाती है। रात को बिजली जाने पर आस-पास लगे बिजली के ट्रांसफार्रों की निगरानी की जाए ताकि चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। लाईनमैन एवं निगमकर्मियों को भी रात को बिजली जाने पर ग्रामीणों से संपर्क करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इनका कहना है
आए दिन हो रहे ट्रांसफार्मर चोरी होने से निगम को घाटा हो रहा है। पिछले सवा साल में 55 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। इस बार हल्की सर्दी शुरु होते ही दो सप्ताह में आठ ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। निगम के आला अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है। चोरी की सभी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। – आजाद अहलावत, एईएन, अविविनि, बुहाना।