[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोपाष्टमी पर गोशाला का शृंगार: सुबह हवन, शाम को दीपोत्सव व नृत्य नाटिका होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोपाष्टमी पर गोशाला का शृंगार: सुबह हवन, शाम को दीपोत्सव व नृत्य नाटिका होगी

गोपाष्टमी पर गोशाला का शृंगार: सुबह हवन, शाम को दीपोत्सव व नृत्य नाटिका होगी

झुंझुनूं : कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर शनिवार को गोपाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। जिले की गोशालाओंं में विशेष गौ पूजा, धार्मिक अनुष्ठान व विभिन्न आयोजन होंगे। शहर स्थित गोपाल गोशाला में भी मेला लगेगा। श्रद्धालुओं ने गायों की पूजा कर हरा चारा, गुड़, तिल के लड्डू आदि खिलाएंगे। इस दौरान सुबह सामूहिक हवन होगा, तो शाम 5 बजे महाआरती के बाद नृत्य नाटिका होगी। गोशाला को अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने बताया कि शनिवार को सुबह 5 बजे गोशाला परिसर में सामूहिक हवन होगा। इसके बाद चंडीप्रसाद टीबड़ा व रमाकांत तुलस्यान के सौजन्य से गोशाला परिसर में मेला लगेगा। इसके लिए शशिकांत पंसारी को मेला संयोजक बनाया गया है। मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि दोपहर तीन बजे रंगोली सजाई जाएगी। शाम छह बजे टिन्नी रेखा त्रिलोकी एंड पार्टी दिल्ली के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रतिभागियों ने जमा करवाई गौ माता पर आधारित पेंटिंग

गोपाष्टमी के उपलक्ष में गौ माता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को गौ भक्तों ने स्लोगन लिखी पेंटिंग जमा करवाई। गोशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी गौ माता का चित्र बनाकर उस पर स्लोगन लिखकर शनिवार सुबह 11 बजे तक गोशाला परिसर में जमा करवा सकते हैं। प्रथम तीन विजेताओं को नितिन अग्रवाल के सौजन्य से 11 हजार, 5100 व 3100 रुपए के अतिरिक्त 11 सांत्वना पुरस्कारों में चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।

Related Articles