बगड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुकान का ताला तोड़कर महिलाओं के बाल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वाले भी दबोचे गए
बगड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुकान का ताला तोड़कर महिलाओं के बाल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वाले भी दबोचे गए

बगड़ : बगड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महिलाओं के बाल चोरी करने के आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 18 जुलाई को दर्ज की गई शिकायत के बाद की गई। शिकायतकर्ता शिवलाल पुत्र रामेश्वरलाल ने पुलिस थाना बगड़ में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात में उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने महिलाओं के बाल चुरा लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा महिलाओं के बाल चोरी करने के मुख्य आरोपी आकाश उर्फ जगदीश पुत्र निरंजन विहावा जाति खटीक निवासी वार्ड नम्बर 38 झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया व तीन अन्य चोरी का माल खरीदने वाले मनोज कुमार, घनश्याम, राजकुमार को गिरफ्तार किया गया ।