सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में 14 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग यहां पर अपने परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए आई थी। परिवार के द्वारा एक युवक पर शक जताया गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार मामले में नाबालिग लड़के के भाई ने रिपोर्ट देकर बताया है कि वह दूसरे जिले के रहने वाले हैं जो यहां परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए आए हैं। उनकी 14 साल की बहन 6 नवंबर की रात खाना खाकर परिवार के साथ डेरे में ही सो गई थी। जब सुबह उसे उठाने के लिए गए तो नाबालिग वहां नहीं मिली। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चलता है। परिवार के द्वारा बताया गया है कि नीमकाथाना इलाके का रहने वाला कैलाश नाबालिग को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले सकता है।