[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किरोड़ी बोले-CM भजनलाल की प्रतिष्ठा की सीट है दौसा:’मंदिर के सामने कसम खाकर कहता हूं, किसी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

किरोड़ी बोले-CM भजनलाल की प्रतिष्ठा की सीट है दौसा:’मंदिर के सामने कसम खाकर कहता हूं, किसी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा’

किरोड़ी बोले-CM भजनलाल की प्रतिष्ठा की सीट है दौसा:'मंदिर के सामने कसम खाकर कहता हूं, किसी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा'

दौसा : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में कहा- यह (दौसा विधानसभा सीट) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। यहां गड़बड़ हुई तो मेरी छवि पर तो सवालिया निशान लगेगा ही, सीएम की छवि पर भी फर्क पड़ेगा। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि दौसा से कर्मचारी नहीं हटाए जाएंगे।

किरोड़ी लाल मीणा बुधवार रात भाजपा प्रत्याशी और छोटे भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में प्रचार करने दौसा के भंडाना गांव पहुंचे थे। इस दौरान मंच से लोगों से संबोधित करते हुए उन्होंने दौसा की सीट को सीएम की प्रतिष्ठा का सवाल बताया।

दौसा के भंडाना गांव में छोटे भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के प्रचार में सभा करते किरोड़ी लाल मीणा।
दौसा के भंडाना गांव में छोटे भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के प्रचार में सभा करते किरोड़ी लाल मीणा।

यह सीएम की प्रतिष्ठा की सीट

उन्होंने कहा- चुनाव प्रचार के दौरान आपको बहकाने वाले आएंगे। अफवाह फैलाने वाले आएंगे। जैसे लोकसभा चुनाव में अफवाह फैलाई थी कि मोदी पीएम बने तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, संविधान खतरे में आ जाएगा। इसी कारण हम (भाजपा) राजस्थान में 11 सीटें खो बैठी।

मेरा यही कहना है कि किसी अफवाह या बहकावे में न आएं। ये (दौसा विधानसभा सीट) मेरी प्रतिष्ठा के बजाय सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। कोई गड़बड़ हुई तो मेरी छवि पर तो सवालिया निशान लगेगा ही, सीएम की छवि पर भी फर्क पड़ेगा।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ट्रैक्टर पर चुनाव प्रचार किया। लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ट्रैक्टर पर चुनाव प्रचार किया। लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

कसम खाकर कहता हूं, कर्मचारी नहीं हटाए जाएंगे

उन्होंने यह भी कहा- चुनाव के नजदीक आते ही विरोधी अफवाह फैलाएंगे कि सरकारी नौकर इधर-उधर किए जाएंगे। ब्राह्मण कर्मचारी को दौसा में कोई नहीं रुकने देगा। मैं मंदिर के सामने कसम खाकर कह रहा हूं कि किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। सब यहीं पर रहेंगे।

दूसरी अफवाह यह फैलाएंगे कि यहां मीणा ही मीणा हो जाएंगे, लेकिन शंभू पुजारी को मारने वाले मीणा समाज के ही लोग थे, जिनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था।

उन्होंने भंडाना और जीरोता ग्राम पंचायत को दौसा पंचायत समिति में जुड़वाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह मेरा ब्रह्म वाक्य है।

चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा एक बाइक पर सवार होकर गांवों तक पहुंचे।
चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा एक बाइक पर सवार होकर गांवों तक पहुंचे।

अब दौसा जीतने का मौका

प्रचार के दौरान उन्होंने कहा- राजस्थान और दिल्ली में बीजेपी का राज है। जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने चार सीट जीतीं, लेकिन दौसा में चुनाव हार गए। अब मौका मिला है कि दौसा की सीट भी जिताकर पांचों विधायक भाजपा के भेजें।

भाजपा प्रत्याशी जीतेगा तो इलाके का चहुंमुखी विकास होगा। अब हवा भाजपा की चल रही है, दो-तीन दिन बाद तूफान और मतदान के दिन सुनामी चल पड़ेगी।

Related Articles