[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुष्कर मेले में 300 जवान संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था:भीड़ बढ़ते ही बाजारों में वाहन की एंट्री बंद होगी, वन-वे रहेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुष्कर मेले में 300 जवान संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था:भीड़ बढ़ते ही बाजारों में वाहन की एंट्री बंद होगी, वन-वे रहेगा

पुष्कर मेले में 300 जवान संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था:भीड़ बढ़ते ही बाजारों में वाहन की एंट्री बंद होगी, वन-वे रहेगा

अजमेर : विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में इस बार 300 ट्रैफिककर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। 9 से 15 नवंबर तक ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता पूरी नफरी के साथ तैनात रहेगा। एसपी वंदिता राणा ने दिशा-निर्देशों पर टीआई भीखाराम ने पुष्कर के बाजारों, मुख्य मार्गों, मेला क्षेत्र का जायजा लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की रणनीति तैयार की है।

टीआई भीखाराम ने बताया कि पुष्कर में ऐसी सभी गलियों में बेरिकेडिंग की जा रही है, जो बाजारों और घाटों की ओर खुलती हैं। इन गलियों से बाजारों की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बसों के लिए आने-जाने की व्यवस्था हाईवे से रहेगी, जबकि मेला ग्राउंड क्षेत्र में जाने वाले वाहन चुंगी नाके से होकर आगे निकलेंगे। इधर, एसडीएम पुष्कर गौरव मित्तल ने कहा कि 9 से 15 नवंबर तक 3 तरह के पास जारी किए जाएंगे।

मेगा इवेंट के दिन तय पार्किंग पर ही खड़े होंगे वाहन

टीआई भीखाराम ने बताया कि अनूप जलोटा की भजन संध्या और कैलाश खेर नाइट के समय वाहनों के लिए मेला ग्राउंड के पास पार्किंग स्थल तय किया गया है। बेतरतीब खड़े वाहनों को उठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की क्रेन काम करेगी। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है। यह व्यवस्था आमजन की सुविधा के लिए है।

मेला क्षेत्र में 3 तरह के वाहन पास होंगे

एसडीएम गौरव मित्तल ने बताया कि पुष्कर मेला क्षेत्र तक आने-जाने के लिए वाहनों के पास जारी किए जाएंगे। तीन तरह के पास जारी होंगे, अलग-अलग कैटेगिरी के पासधारी वाहन ही चिह्नित स्थानों की पार्किंग तक आ-जा सकेंगे।

Related Articles