जयपुर : एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका व बाबूलाल कटारा सहित 12 के खिलाफ पेश चार्जशीट में चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं।
इसमें आरपीएससी चेयरमैन संजय क्षोत्रिय का भी नाम है। चार्जशीट के अनुसार राइका ने अपने बेटे देवेश व बेटी शोभा को थानेदार बनाने के लिए परीक्षा से एक माह पहले ही पेपर हथिया लिया था। फिर इंटरव्यू में भी धांधली की थी।
पहले से ही उसने बेटी की फोटो इंटरव्यू बोर्ड को दिखा दी थी। बेटे के इंटरव्यू से पहले राइका आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय से उनके सरकारी आवास पर मिला था। तब क्षोत्रिय ने कहा था कि देखते हैं। एसओजी की चार्जशीट को कोर्ट ने मंगलवार को ही रिकॉर्ड पर लिया है।
चेयरमैन के बोर्ड ने लिया था रामूराम के बेटे का इंटरव्यू
राइका के बेटे देवेश का इंटरव्यू आरपीएससी अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय के बोर्ड में, बेटी शोभा का इंटरव्यू आरपीएससी सदस्य कटारा के बोर्ड ने लिया था। बेटे को 28 नंबर और बेटी को इंटरव्यू में 34 नंबर मिले थे।
दरअसल, राइका जानता था कि एसआई भर्ती का पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी आरपीएससी सदस्य कटारा के पास थी। उसने कटारा से परीक्षा से करीब एक माह पहले पेपर व मॉडल-की ले ली थी।
कटारा के कमरे और अध्यक्ष के घर पर कराई तस्दीक
राइका की पूछताछ में आए तथ्यों के बाद एसओजी ने उसकी मौका तस्दीक कराई। राइका ने कटारा का वह कमरा बताया, जहां उसने मोबाइल से पेपर की फोटो खींची। इसी तरह तत्कालीन अध्यक्ष का मकान बताया, जहां वह बेटे के इंटरव्यू के दिन पहले अध्यक्ष से बात करने गया था।
हमारे रिपोर्टर ने आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय से चार्जशीट के संबंध में उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
कटारा ने ही बताया रास्ता, कहा- अध्यक्ष से मिलो
चार्जशीट के अनुसार लिखित परीक्षा के बाद रामूराम राइका ने कटारा से मिलकर इंटरव्यू में मदद के लिए कहा। कटारा बोला कि कौन अभ्यर्थी किस बोर्ड में यह अध्यक्ष तय करते हैं। कटारा ने अध्यक्ष से मिलने की सलाह दी।
राइका आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय से मिला। बेटे देवेश के इंटरव्यू से पहले तीन दिन छुट्टी थी। इस दौरान ही राइका संजय क्षोत्रिय से मिलने गया था। उसने इंटरव्यू बोर्ड के अन्य सदस्यों से भी फोन पर बात की थी। चार्जशीट में लिखा है कि अध्यक्ष ने देवेश को अपने बोर्ड में लिया और 28 नंबर दिए।
कटारा सहित दो आरपीएससी सदस्य हो चुके गिरफ्तार
पेपरलीक मामले में एसओजी अस्सी से अधिक आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें करीब 50 ट्रेनी एसआई के अलावा आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा व रामूराम राइका शामिल हैं। अब भी करीब 20 ट्रेनी एसओजी की रडार पर हैं।
बेटे की जानकारी अध्यक्ष को दी, लेकिन बेटी की छिपाई
रामूराम राइका ने परीक्षा से पहले तत्कालीन आरपीएससी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह को जानकारी दी थी कि परीक्षा में बेटे देवेश भी बैठेगा, इसलिए उसे प्रक्रिया से अलग रखा जाए। हालांकि उसने यह जानकारी नहीं दी थी कि इस परीक्षा में उसकी बेटी शोभा भी बैठ रही है।