नवलगढ : राजस्थान पेंशनर समाज की बैठक भगत सिंह पुस्तकालय में गोवर्धन सिंह निठारवाल की अध्यक्षता में हुई। शिक्षाविद बहादुर सिंह शेखावत मुख्य आतिथि थे। रविवार को आयोजित किए जाने वाले वार्षिक अधिवेशन की पूर्व तैयारी को लेकर चर्चा की गई व जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अधिवेशन में 75 वर्ष व 90 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनर्स के साथ-साथ भामाशाह, कार्यकर्ता एवं पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ नवंबर माह में सभी पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाना होता है, इसलिए उसी दिन जीवित प्रमाण पत्र भरवा कर प्रमाणित कर जमा करवा दिए जाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सचिव सुरेश कुमार जांगिड़, उपाध्यक्ष मंगलचंद सैनी, संगठन मंत्री लक्ष्मण स्वामी, उपसचिव शीशराम डूडी, धूड़मल वर्मा, खेमचंद, सुल्तानसिंह केरोडिया, ओमप्रकाश सैन, अमरचंद धीवां, बाबूलाल शर्मा, गिरधारी लाल डूमरा, बलदेव सिंह थोरी, मुरारीलाल शर्मा, भंवरसिंह भंवर, नीरज शर्मा आदि मौजूद थे।