हाई वोल्टेज लाइन पोल से गिरकर लहूलुहान हुआ मजदूर:प्राथमिक इलाज के बाद किया जयपुर किया रेफर, पोल टूटने से हुआ हादसा
हाई वोल्टेज लाइन पोल से गिरकर लहूलुहान हुआ मजदूर:प्राथमिक इलाज के बाद किया जयपुर किया रेफर, पोल टूटने से हुआ हादसा
चूरू : चूरू की सरदारशहर तहसील में बिजली के पावर प्लांट में चल रहे हाई वॉल्टेज लाइन के कार्य के दौरान सोमवार शाम बिजली का पोल बीच से टूट गया। जिससे पोल पर बिजली के तार खींच रहा मजदूर नीचे गिर कर गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने घायल मजदूर को पहले सरदारशहर के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे सीधा चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।
डीबी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायल मजदूर का इलाज किया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायल वेस्ट बंगाल कोलकाता निवासी मंजरूर (25) ने बताया कि वह सरदारशहर में बिजली के पोल पर काम कर रहा था। इसी दौरान पोल बीच में से टूट गया। जिससे वह नीचे गिर गया। इसके साथ एक मजदूर ओर भी काम कर रहा था। मगर उसके कोई चोट नहीं आई।
घायल मजदूर के खून की उल्टीयां होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सीटी स्केन करवायी। जिसमें मजदूर के सिर में गंभीर चोट होना सामने आया। डीबी अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसको जयपुर रेफर कर दिया।