नवलगढ़ : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बजट में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है।
वे मंगलवार को नवलगढ़ में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। इस मौके विधायक विक्रमसिंह जाखल के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी काम विधायक बताएंगे, वे सभी काम पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में प्रदेश की सातों सीटों पर बीजेपी जीतेगी। दिया कुमारी ने कहा कि सीएम भी प्रदेश को विकसित राजस्थान बनाने में लगे हुए हैं। प्रदेश में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है, युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
विधायक विक्रमसिंह जाखल ने सरकार के पहले ही बजट में नवलगढ़ को ऐतिहासिक सौगातें देने पर डिप्टी सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोहार्गल क्षेत्र में रोप-वे और 24 कोसीय परिक्रमा की जो सौगात दी है, उसकी शीघ्र डीपीआर तैयार कर वितीय स्वीकृति जारी करवाई जाए।
इसके अलावा नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में झुंझुनू से चिराना (झुंझुनूं, बाकरा, शिश्यिा, राणासर, भोमपुरा, तोगड़ा स्वरूप, पनियों की ढ़ाणी, कारी, कोलसिया, पुजारी की ढणी, चौढ़ानी, देवगांव, भोजनगर, टोंक छीलरी, टोडपुरा, चिराना) स्टेट हाईवे 37 तक लम्बाई 62 किमी. व झुंझुनूं से मुकुन्दगढ़ वाया बीबासर (झुंझुनूं, बीबासर, जेजूसर, डुमरा, कैरू, नवलड़ी, सुनारिया कुआं, बलवन्तपुरा फाटक, डूण्डलोद, मुकुन्दगढ़) 47 कि.मी. सडक को मुख्य जिला सड़क (एमडीआर) घोषित की जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता कुबेरसिंह शेखावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रिछपाल सैनी, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, डूंडलोद चेयरमैन हरफूलसिंह पूनिया और बीजेपी नेता महेश चौधरी मौजूद थे। संचालन मुरारीलाल इंदौरिया व सुनील सामरा ने संचालन किया।