[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ बस हादसे में मौत का आंकड़ा 15 हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

लक्ष्मणगढ़ बस हादसे में मौत का आंकड़ा 15 हुआ

जयपुर में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम,ग्रामीण बोले-चार दिन में समाधान नहीं तो आंदोलन तेज करेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से बस टकराने के भीषण हादसे में मौत का आंकड़ा 15 हो चुका है। जयपुर में इलाज के दौरान नरसास गांव की रहने वाली पिंकी(30) पत्नी प्रकाश की भी मौत हो चुकी है। सीकर कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को ज्ञापन देने के लिए आए ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में हुए बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

सालासर से नवलगढ़ रूट पर रोडवेज बसों का सुचारू रूप से संचालन करने की मांग को लेकर जाजोद गांव के ग्रामीण घटना के बाद से ही धरने पर बैठे हुए हैं। एक बार तो एसडीएम ने मौके पर आकर बातचीत की। लेकिन इसके बाद भी कोई हमारी सुध लेने के लिए नहीं आया है। हमारी मांग है कि इस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन भी नियमित रूप से किया जाए। जिससे कि लोगों को प्राइवेट और यूनियन की बसों में सफल न करना पड़े। ग्रामीणों ने कहा कि आज हमारे द्वारा जिला कलेक्टर को चार दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि इन चार दिनों में भी कोई समाधान नहीं होता है तो मजबूरन हमें हमारा आंदोलन और तेज करना होगा। ग्रामीणों ने कहा कि 7 नवंबर को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि यूनियन की बसों का चालान तक नहीं होता है। 52 सीटों की बस में वह 100 लोगों को डाल लेते है।

Related Articles