[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सैनिकों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व सैनिकों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ संपन्न

पूर्व सैनिकों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय पर शहीद स्मारक में जिले के पूर्व सैनिक संगठनों द्वारा आयोजित सैनिक समारोह भव्य आगाज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जिला प्रभारी मंत्री झुंझुनूं, जिला प्रमुख हर्षणी कुलारी, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय जांगिड़ ,पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर जयराम सिंह, पूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया, गौरव सेनानी समिति जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझरिया, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट,सेंट्रल फोर्सज संगठन के जिला अध्यक्ष विद्याधर सिंह दुलड, पूर्व सैनिक संघ महासचिव अमरचंद खेदड, कोषाध्यक्ष रामनिवास नेतड, पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास डारा, नेवल संस्थान जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ईशरवाल, गौरव सेनानी संगठन जिला अध्यक्ष शीशराम डांगी, नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सांखलिया, गुडढा ब्लॉक अध्यक्ष छगन सिंह शेखावत, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक कविता सामोता थे। इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष राजेंद्र फौजी ने सैनिक कल्याण मंत्री के सामने झुंझुनूं के पूर्व सैनिकों हेतु आवंटित 1100 मीटर जमीन में एक विशाल सैनिक भवन हेतु बजट की मांग, झुंझुनूं के पूर्व सैनिकों के लिए डीएलसी दर पर सैनिक कॉलोनी बसाने तथा भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 1988 के तहत पुनर्वास में कैटिगरी वाइज किए गए आरक्षण को पुन बहाल कर यथावत रखने का प्रस्ताव रखा जिसके लिए सैनिक कल्याण मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए जिलों के सभी सैनिकों के सामने आश्वासन दिया कि मैं सी एम से बात करके आपकी मांग पूरी करने का वादा करता हूं । इस दौरान उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने फौजी द्वारा की गई मांग को पूरा करने के आश्वासन के बाद पूर्ण रूप से राजेंद्र भाम्बू के समर्थन समर्थन में आने का ऐलान किया। जिसका पूर्व सैनिकों ने समर्थन किया तथा कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजेंद्र फौजी का साफा और माला पहनकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने जिले में प्रत्येक तहसील में जिले के जैसा स्मारक सभी तहसीलों में बनाने का सरकार का प्लान बताया जहां सैनिकों लिए लाइब्रेरी भी होगी। वर्तमान में संचालित सीएसडी कैंटीन और जिला सैनिक कार्यालय को ई सी एच एस के पास खाली सैनिकों की भूमी पर स्थानांतरित करने का भी आश्वासन दिया । जिले से पहुंचे हुए सैनिकों ने मंत्री को अपने समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे तथा मंत्री ने उन समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया।

इस दौरान सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, कैप्टन दीप सिंह, कैप्टन सीताराम धीवा, कैप्टन धर्मपाल भाम्बू, सूबेदार रामनिवास थाकान, विजेंद्र भाम्बू, राजेश जानू ,सूबेदार मनरूप शिशिया, महावीर सिंह, कप्तान श्री राम नेहरा, कैप्टन प्रभु सिंह, रविंद लांबा एडवोकेट , जय सिंह बराला, प्रमोद नेहरा, कैप्टन ओमप्रकाश शीथल, मनीराम, दलीप, सुभाष , नेमीचंद गुढा, मनीराम, कैप्टन ओंकार सिंह, सूबेदार महावीर, कैप्टन तनसुख ,मनोहर सिंह शर्मा ,हवलदार अमर सिंह, सूबेदार नंदलाल सिंह झाझरिया पूर्व सरपंच, कैप्टन रूप सिंह, सूबेदार मेजर मामचंद दूत, सूबेदार मेजर मूलचंद डागी, कैप्टन केसर देव, कैप्टन खेमचंद, कैप्टन देवकरण सिंह, कप्तान अनिल कुमार, विरागना सुनीता,अनीता, सशीला,कैप्टन विजयपाल राठौर, सूबेदार राम सिंह, हवलदार करनी राम, कैप्टन रामनिवास कसवा, सूबेदार नंद देव, दिलीप कुमार झाझरिया, कैप्टन खेमचंद, हवलदार नेमीचंद, अनिल, सूबेदार रामनिवास, कैप्टन दिलसुखराम, कैप्टन दर्शन सिंह जोड़ियां, कैप्टन विनोद अबू सरिया, कप्तान अनिल ढाका, कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़, कैप्टन छगन सिंह शेखावत, कैप्टन रामलाल सांखलिया, सूबेदार करनी राम डूडी, समर सिंह, कैप्टन महावीर सिंह सैनी, कैप्टन भगवान सिंह,सूबेदार होशियार सिंह, मुकेश कासीमपुरा सहित हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक शहीद स्मारक पर इकट्ठे होकर दीपावली स्नेह मिलन का सफल आयोजन किया। जिसमें सभी उपस्थित मेहमानों ने मंत्री से मिलकर दीपावली सम्मेलन प्रोग्राम किया। प्रेम सिंह बाजोर ने बताया कि शाहिद देवता रूप होते हैं शहीदों की मूर्तियों पर हमेशा मेले लगने चाहिए। इस दौरान स्वागत भाषण संघ उपाध्यक्ष कैलाश सुरा ने दिया मंच का संचालन विजय हिंद जालमपुरिया ने किया धन्यवाद भाषण राजपाल फौगाट ने दिया।

Related Articles