नीमकाथाना की सपना ने रोशन किया नाम:पीलीबंगा में आयोजित हुई थी बॉलीबॉल प्रतियोगिता, गोल्ड मेडल जीतने पर कॉलेज में सम्मान
नीमकाथाना की सपना ने रोशन किया नाम:पीलीबंगा में आयोजित हुई थी बॉलीबॉल प्रतियोगिता, गोल्ड मेडल जीतने पर कॉलेज में सम्मान

नीमकाथाना : नीमकाथाना राजकीय कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा सपना लोचिब ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। गोल्ड मेडल जीतने पर सपना लोचिब का कॉलेज में सम्मान किया गया।
गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य मंजू वर्मा ने बताया कि सपना लोचिब ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर का प्रतिनिधित्व करते हुए पीलीबंगा हनुमानगढ़ के डीएस विश्वविद्यालय में संपन्न हुई वेस्ट जॉन इन्टर युनिवर्सिटी महिला बॉलीवाल चैंपियनशिप 2024-25 में गोल्ड मेंडल प्राप्त किया और ऑल इण्डिया इन्टर युनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने छात्रा को बधाई दी।