जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बिसाऊ : 30 साल के अधिक समय से राजनिती से जूडे सर्व समाज के नेता और बिना चेयरमैन बने ही चेयरमैन की पदवी पाने वाले पार्षद मोहम्मद सदीक खान का सोमवार को इंतकाल हो गया। मोहम्मद सदीक ने कांग्रेस के पूर्व नेता स्वर्गीय रामनारायण चौधरी के सानिध्य में अपनी राजनितीक चमक बढाई ओर इसका फायदा उन्हे 25 साल पूर्व चेयरमैन बनी चंदा देवी और उनकी पत्नी जुलफेन बानों का पूरा कार्यकाल वह स्वयं एक चेयरमैन की तरह चलाया और बैगेर चेयरमैन बने ही लोग उन्हे हमेशा चेयरमैन कह कर ही संबोधन किया । यही नही पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी जताई थी, नही मिलने पर बसपा का दामन थाम कर बसापा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा।सर्वसमाज से जूडे इस नेता के आसमियक निधन से कस्बे व क्षेत्र के लोग स्तब्ध है । इनकी पत्नी सन 1999 से 2004 तक पालिका चेयरमैन रही और स्वंय भी अपने वार्ड से एक बार छोडकर लगातार चार बार पार्षद चुने गए । इनके दो लडके है जो शिक्षारत है । इनके आसमयिक निधन पर पालिकाध्यक्ष मुष्ताक खान व पार्षद नेमीचंद खटीक,पार्षद बसंत कुमार चेजारा , पाषर्द ललिता जोशी, पाषर्द सुलोचना स्वामी, वरिष्ठ पत्रकार मनवर अली धोबी, दैनिक शौक जताते हुए बताया की पालिका मंडल की बैठकों में बेबाकी से जनहित के मुद्दों पर लडने वाले नेता व एक पार्षद को खो देने का दुख है ।