जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय महादेवी खेडवाल अंग्रेजी स्कूल के खेल मैदान में जाख बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 का समापन रविवार को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि करनी सेना जिला अध्यक्ष सुरेंद्र फौजी, विशिष्ट अतिथि बलबीर छापोला, सुशील कुमार, मनीष घुमरिया, सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, उप सरपंच कृष्ण फौजी, कप्तान नरेश यादव, राजकुमार गुरुजी थे। समारोह की अध्यक्षता कंवर सिंह यादव ने की। प्रतियोगिता में फाइनल मैच शिमला व जेलाफ़ के मध्य हुआ जिसमें शिमला की टीम 8 विकेट से विजेता रही व जेलाफ की टीम उपविजेता रही । विजेता टीम को 31 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी उप विजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ दा मैच ऋषि रहे ।
इस अवसर पर ईश्वर यादव, राजवीर, सुभाष, राजकुमार निसांत, सोनू, अनिल शर्मा, बजरंग लाल बबलू, रामवतार, भोलाराम, बाबूलाल पीटीआई, छोटेलाल, संदीप, रूपेश यादव, देवेंद्र ठाकुर सिंह शिव पाल आदि थे।