[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मांदरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित, तातीजा को हराकर जयलाफ ने जीता फाइनल मैच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मांदरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित, तातीजा को हराकर जयलाफ ने जीता फाइनल मैच

मांदरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित, तातीजा को हराकर जयलाफ ने जीता फाइनल मैच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : बाबा भोमियां क्रिकेट क्लब मान्दरी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम पर रविवार को आयोजित हुआ।संयोजक शिवकुमार जांगिड़ ने बताया समारोह के मुख्य अतिथि शेर सिंह कृष्णिायाँ सरपंच प्रतिनिधि ने थे। समारोह की अध्यक्षता सवाई सिंह ने की विशिष्ट अतिथि मोहमद हनीफ व बुधराम जांगिड़ थे। मंच संचालन प्रदीप कुमार अध्यापक ने किया विजेता टीम को ₹15 हजार रुपया नगद व ट्रॉफी उपविजेता टीम को ₹11 हजार रुपया नगद व ट्रॉफी प्रदान। पूरे समारोह की कमेंट्री सुंदरलाल जाट ने की इस अवसर पर निखिल नवनीत, काजल, नवीन, मनिष अरुण दीपक अकित मनीष अरुण दीपक संदीप चौधरी धर्मवीर जाटआदि कमेटी सद‌स्य उपस्थित रहे।

Related Articles