[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो सौ साल पुराने मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दो सौ साल पुराने मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार

दो सौ साल पुराने मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : गाँव निराधनू मे सती दादी मन्दिर प्रागण में बने श्री बालाजी महाराज के मन्दिर का जीर्णोद्धार भक्त रामचन्द्र सैनी के कर कमलों द्वारा शनिवार सुबह किया गया । माना जाता है कि यह मंदिर लगभग दो सौ साल पहले निराधनू के ठाकुर राम बक्स ठाकुर ने श्रावण शुक्ल सप्तमी विक्रम संवत 1906 में जोहड़े के साथ मन्दिर का निर्माण करवाया था जो एक छोटे देवालय के रूप में है । पिछली एक शताब्दी से मन्दिर खण्डहर हो गया था जिसका जीर्णोद्धार पण्डित श्याम शर्मा बीदासर के द्वारा ग्रामवासियों के आपसी सहयोग से किया गया । महिलाओं द्वारा मंगल गान गाये गए व प्रसाद वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में करणी सिंह रेपस्वाल, विनय थालोड़, धर्मवीर धाभाई ,कंवरपाल सिंह शेखावत, किशनाराम गुरी, बजरंगलाल सैनी, जगदीश चाहर, सज्जन धाभाई, हनुमान सुवटा, नत्थाराम गुरी, मनोज सैन, ओमप्रकाश सैनी, महेन्द्र सैनी, स्योराम सैनी, सत्येन्द्र महला, अमरपाल महला, मिस्त्री श्यामलाल गुरी, प्रतापसिंह शेखावत, सूरजभान सैनी, राजेश धाभाई, संजय सैनी, राजवीर सैनी, सुरेश गुरी, पवन सुवटा, दिनेश सैनी, पंकज सैनी आदि ग्रामवासियों के साथ महिला भी मौजूद थीं ।

Related Articles