[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवस्थान विभाग ने राजकीय मंदिरों में की विशेष सजावट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देवस्थान विभाग ने राजकीय मंदिरों में की विशेष सजावट

देवस्थान विभाग ने राजकीय मंदिरों में की विशेष सजावट

चूरू : दीपावली के अवसर पर देवस्थान विभाग द्वारा बीकानेर और चूरू के 110 राजकीय मंदिरों में विशेष सजावट, श्रृंगार, आरती तथा भोग एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभाग के मंदिरों के लिए विशेष बजट आवंटित किया गया है। इसके तहत पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान प्रत्येक मंदिर में रंग बिरंगी लाइटों का डेकोरेशन, पुष्प सजावट, रंगोली और साज-सज्जा का कार्य करवाया गया है। वहीं देव प्रतिमाओं के विशेष श्रृंगार और प्रसाद वितरण के साथ विशेष आरती और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चूरू स्थित श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर, सुजानगढ़ स्थित श्री करणी मंदिर, रतनगढ़ स्थित श्री मुरली मनोहर जी मंदिर, सरदार शहर स्थित श्री रघुनाथ जी मंदिर, तारानगर स्थित मंदिर श्री हर मंदिर , राजगढ़ स्थित श्री करणी जी सहित प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा में भागीदारी निभाई।

Related Articles