झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की कुरैश कौम की जिला स्तरीय अल-कुरैश वेलफेयर सोसायटी झुंझुनूं ने व्यवसायी भामाशाह हाजी रब्बानी उस्मान गन्नी खोकर के मुखयातिथ्य एवं चुरु के डॉ मुमताज अली कुरैशी की अध्यक्षता में नौवां जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।*कारी मारुफ ने तिलावते कुरआन से प्रोग्राम का आगाज़ किया और तर्जुमा मौलाना शकरुद्दीन ने किया। संस्थापक अब्दुल मजीद कुरैशी ने स्वागत भाषण दिया और सोसायटी की आगामी रुप रेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सोसायटी गत नौ वर्षों से लगातार कौम के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की हौसला अफजाई कर रही है। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और राष्ट्र की मुख्यधारा से जुडने के लिए उच्च शिक्षा अति आवश्यक है। इस दिशा में कौम के भामाशाहों और साहिब ए हैसियत लोगों से अपील की कि जिला मुख्यालय पर महिला कालेज और छात्रावास बनाया जाना अतिआवश्यक है।उपस्थित लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि एस आई ओ के स्टेट प्रेसिडेंट आदिल सैफी ने अपने खयालात का इजहार करते हुए दीन और दुनियावी तालीम पर रोशनी डालते हुए कहा कि शिक्षा वह होनी चाहिए जिससे इंसानियत भलाई, मानवीय मूल्यों को महत्व दिया जाता हो। शिक्षित व्यक्ति की दौहरी जिम्मेदारी होती है वह सच्चाई ईमानदारी का साथ दे। सलीम अख्तर ने भी इल्मी की हकीकत से रुशनास कराया और कहा कि तहजीब ओ तमद्दुन का लिहाज रखते हुए लगन और ईमानदार के साथ मेहनत करने पर लक्ष्य की प्राप्ति होगी। समारोह कि विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य न्यायिक सेवा में चयनित स्वेता स्वामी का सोसायटी पदाधिकारियों ने शाल साफ़ा, माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वेता अपनी सफलता का उल्लेख करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर तथा एकाग्रता से मेहनत करने पर जरुर कामयाबी मिलती है। समारोह के अध्यक्ष डॉ मुमताज अली कुरैशी ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को क्वालिटी शिक्षा दिलाएं और उन पर मेहनत करें विद्यार्थियों को उनकी रुचि एवं शौक के विषय दिलवाया जाए, बच्चों को तमाम वह सहुलियत भी उपलब्ध कराएं जिसकी उन्हें जरुरत है ,सफलता का कोई शोर्ट कट नहीं होता है। कुरैश समाज की तरक्की के लिए आगामी माह में चुरु में बड़ी मिटिंग बुलाई जाएगी, हाजी याकूब धीम ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में,चुरु कुरैशी कौम के जिम्मेदारान हाजी याकूब थीम, मोहम्मद जाफर,शरीफ कुरैशी, मुफ्ती शफीक अवेस कुरैशी, कुरैशी यूथ संस्था फतेहपुर से याकूब गुचिया और फैसल कुरैशी,जमात ए इस्लामी के इंजीनियर मुमताज अली और युनुस भाटी, मंडावा से हाजी फारुक जमाल खत्री, हाजी आमीन, अब्दुल्लाह चौहान,उमर खत्री, इकबाल, अब्दुर्रहमान, फारुक मास्टर, पपूरणा से मास्टर संदल, गफ्फार, चिड़ावा से फारुक, गफ्फार। मंजूर अगवान, मकबूल कुरैशी,शौकीन, युसुफ तंवर,अदनान, आरिफ, इस्माइल,जमील, आफताब, हाजी शफी, रिजवान,शेर मोहम्मद, फारुक, हाजी असगर, मुफ्ती इमरान कासमी , गुलाम नबी दानका ,अनवर,गुलाब नबी दानक,बाबु भाई, इस्हाक़ तंवर, जाकिर नूआं, रमीज कुरैशी, लियाकत कुरैशी,आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर सोसायटी के मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद इदरीस, मेहमूद अली सय्यद, हाजी असगर, हारुन, उमर कुरैशी, मोहम्मद वसीम, जावेद हुसैन, इमरान बडगुजर,अब्दुल अजीज कुरैशी, बिलाल खोकर, साहिल कुरैशी और माहिर उपस्थित रहे।
समारोह में झुंझुनूं, चिड़ावा, मंडावा, नवलगढ़ उदयपुरवाटी,पपूरना,बबाई, नंगली सलेदी सिंह, मंड्रेला, बिसाऊ, मलसीसर, अलसीसर, डूंडलोद और जाखल सहित जिले के साठ गांवों के वे प्रतिभाशाली विद्यार्थी जिन्होंने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 85 स्नातक में 60, स्नातक में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले, कुरान हाफिज,नीट एवं राजकीय सेवा में चयनित सहित लगभग 120 प्रतिभावान को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और दुआ से किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी और अब्दुल मजीद कुरैशी ने किया।