जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू की रतनगढ़ पुलिस ने साल 2024 में चोरी व गुम हुए मोबाइल की 117 शिकायतों में से 47 के मोबाइल ट्रेस कर मोबाइल मालिकों को वापस सौंपे हैं।
रतनगढ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने चोरी एवं गुमशुदा हुए 47 मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं। उन्होंने बताया कि सीईआईआर पोर्टल की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकार में ट्रेस किए गए गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर विधि सम्मत तरीके से कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को सौंपने की कार्रवाई की गई है।
थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इसमें एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी अनिल कुमार के सुपरविजन में पोर्टल पर अब तक प्राप्त 117 शिकायतों में से सभी 117 मोबाइल फोन को ब्लॉक करवाकर ट्रेसिंग करते हुए 47 मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को सौंपे गए हैं। इसके अलावा शेष मोबाइलों की ट्रेसिंग कार्रवाई जारी है। मोबाइल ट्रेसिंग कार्रवाई में कॉन्स्टेबल महेंद्र की विशेष भूमिका रही है।