[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पटेल की जयंती पर निकाली वॉकथॉन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पटेल की जयंती पर निकाली वॉकथॉन

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पटेल की जयंती पर निकाली वॉकथॉन

सीकर : मतदाता जागरूकता और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता और वॉकथॉन का आयोजन किया गया। कलेक्टर मुकुल शर्मा व एडीएम रतन कुमार ने वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई। वॉकथॉन रैली कलेक्ट्रेट परिसर, कल्याण सर्किल, सिल्वर जुबली रोड होते हुए बजाज सर्किल के पास विसर्जित हुई। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि स्वीप के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2025 को 17 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा वीएचए एप के जरिए भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने भारत में एकता का संदेश दिया। उन्होंने पुराने समय में जो भी रियासतें थी, उनका एकीकरण किया।

आज हम जिस स्थिति में भारतवर्ष को देखते हैं, उस स्थिति में भारत को लाने का सबसे बड़ा श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है। उनकी याद में राष्ट्रीय एकता के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

इस दौरान जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, एडीपीसी राकेश लाटा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. दीपक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरी, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, सीओ स्काउट बंसत लाटा, संजय खींचड़, एडीईओ रामचन्द्र बगड़िया, सुरेश अग्रवाल, विनोद नायक सहित अन्य थे।

Related Articles