[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती:चैन स्नैचिंग मामले में दोनों गिरफ्तार, हरमाड़ा से पकड़े गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती:चैन स्नैचिंग मामले में दोनों गिरफ्तार, हरमाड़ा से पकड़े गए

बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती:चैन स्नैचिंग मामले में दोनों गिरफ्तार, हरमाड़ा से पकड़े गए

जयपुर : चैन स्नैचिंग और लूटी चैन को बेचने के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों ने जयपुर सिटी में कई चैन लूटने की वारदात करना कबूला हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं। मामला जयपुर के मानसरोवर थाना पुलिस का है।

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले विक्की उर्फ विक्रम उर्फ चोटी बावरिया(19) और उसकी मां धापू देवी उर्फ डूडी बागरिया(62) निवासी बढ़ पीपली बनकी वाणी हरमाड़ा को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। चैन स्नैचिंग की वारदात में शामिल पूर्व में गिरफ्तार मांगीलाल से पूछताछ में दोनों मां-बेटे के बारे में जानकारी मिली थी।

दोनों को हरमाड़ा से किया गिरफ्तार

जानकारी मिलने पर मानसरोवर थाने के हैड कॉन्स्टेबल मानसिंह के सुपरविजन में टीम बनाई गई। जिसमें कॉन्स्टेबल दामोदर, चेनाराम,चंद्रपाल को रखा गया। इन लोगों ने बारीकी से दोनों मां-बेटी के आपराधिक रिकॉर्ड पर काम करते हुए दोनों को हरमाड़ा से डिटेन किया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूला जिस के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों ने शहर में कई स्नैचिंग की वारदात की हुई है जिसे लेकर दोनों से पूछताछ की जाएगी।

पैदल जा रही महिला से की थी वारदात- 18 सितंबर2024 को आरोपी विक्की उर्फ विक्रम ने मानसरोवर थाना इलाके में पैदल घर जा रही एक महिला के गले से मंगल सूत्र लूट लिया था। इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए हैड कॉन्सटेबल मानसिंह, कांस्टेबल दामोदर, चेनाराम, चन्द्रपाल की टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तलाश की गई। जांच में पता चला कि आरोपी हरमाड़ा के पास रहते हैं। वे वारदात करने के बाद वापस हरमाड़ा चले जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार से आरोपी मांगीलाल को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद आरोपी ने अपने साथी विक्की उर्फ विक्रम उर्फ चोटी बागरिया के साथ वारदात करना बताया। विक्की ने ही पुलिस को बताया कि वह उस पर शक ना हो इस लिए वह लूटी गई चैन को अपनी मां को देता,जिसे उसकी मां बाजार में बेचती थी। आरोपी विक्की के पास से पुलिस को एक वाहन भी मिला हैं जिस से वह शहर में स्नैचिंग की वारदात किया करता था।

Related Articles