पिलानी : पिलानी की निवासी अनिता जांगिड़ को राष्ट्रीय गौरक्षक सेना की महिला इकाई के प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष सुलतान सिंह गुर्जर की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेन्द्र पहलवान द्वारा की गई है।
इस अवसर पर अनिता जांगिड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेन्द्र सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सुलतान सिंह गुर्जर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का संकल्प लेती हैं।
अनिता जांगिड़ भाजपा महिला मोर्चा झुंझुनूं की जिला उपाध्यक्ष भी हैं और समाजसेवा में लंबे समय से सक्रिय योगदान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस सम्मान से वह गर्व महसूस कर रही हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक मजबूती से निभाने के लिए तत्पर हैं। उनकी इस नियुक्ति पर सहयोगियों और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।