नीमकाथाना : नीमकाथाना माकपा का पांचवा तहसील सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें एडवोकेट कॉमरेड गोपाल सैनी सचिव चुने गए।रतनलाल सिंघल ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत रोशन लाल गुर्जर ने झंडा रोहण से की। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य कमेटी से पेमाराम पूर्व विधायक धोद ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
निवर्तमान सचिव रोशन लाल गुर्जर ने तीन वर्ष की रिपोर्ट रखी। जिस पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन में नीमकाथाना जिले को यथावत रखने, नीमकाथाना को नहर से जोड़ने, फसल की एमएसपी की गारंटी कानून बनाने, अग्नि वीर योजना वापस लेने, युवाओं को रोजगार देने, नई शिक्षा नीति वापस लेने व सरकार परस्त बढ़ रही सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए।
सम्मेलन में 11 सदस्य कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें चार सदस्य सचिव मंडल कामरेड गोपाल सैनी, कामरेड रोशन लाल गुर्जर, कामरेड रतनलाल सिंघल, कामरेड ओमप्रकाश सैनी का चुनाव किया। बलवीर सिंह यादव, सरदार सिंह, विक्रम यादव, शंकर मेहरा, विनय प्रकाश सैनी और केदार नाथ संतोषी को तहसील कमेटी में शामिल किया गया।
रामवतार लाम्बा, लखन लाल सैनी, कैलाश सोनी को स्थाई आमंत्रित सदस्य रखा गया। सर्वसम्मति से नया तहसील सचिव एडवोकेट गोपाल सैनी को चुना गया। सम्मेलन का समापन करते हुए जिला सचिव किशन पारीक ने पार्टी को जन संघटनों के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।