सीकर : राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। डेंटिस्ट परमा चौधरी ने तीसरी रैंक हासिल की। सीकर की शिवानी शर्मा ने 10वीं रैंक हासिल की है। RJS रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियां शामिल हैं।
ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। RJS भर्ती में 222 कैंडिडेट पास हुए हैं। इनमें जनरल कैटेगरी में 92 कैंडिडेट, SC कैटेगरी में 35, ST कैटेगरी में 24, EWS कैटेगरी में 21, OBC-MBC (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी में 45, MBC (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी में 5 कैंडिडेट पास हुए हैं।
सीकर की शिवानी की 10वीं रैंक
शिवानी शर्मा मूलतः सीकर की रहने वाली है। शिवानी ने जनरल कैटेगरी में 179 अंक हासिल किए हैं। शिवानी के पति विशाल व्यास भरतपुर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं। पापा अनिल कुमार शर्मा सीकर में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं जबकि मां मंजू देवी हाउसवाइफ है।
शिवानी ने बताया- 2020 में उसने बीबीए-एलएलबी पूरी कर ली थी। 2021 में एलएलएम कंपलीट हुई। जिसके बाद शिवानी ने नेट-जेआरएफ क्लियर किया और 2022-23 में जयपुर की JECRC यूनिवर्सिटी में पढ़ाया। शिवानी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हुए खुद भी RJS की तैयारी करती रहती थी।