[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करंट लगने से मजदूर की मौत का मामला:परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में दिया धरना, आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर माने परिजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

करंट लगने से मजदूर की मौत का मामला:परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में दिया धरना, आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर माने परिजन

करंट लगने से मजदूर की मौत का मामला:परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में दिया धरना, आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर माने परिजन

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ थाना इलाके के सोटवारा गांव में शनिवार को ग्राम पंचायत द्वारा सोखते कुएं को खोदते समय करंट लगने से हुई मौत के मामले में परिजनों ने पोस्टमॉ़र्टम करवाने से इनकार करते हुए मुआवजे समेत सात सूत्री मांगों को लेकर नवलगढ में जिला अस्पताल में धरना दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को सोटवारा गांव में पंचायत द्वारा खुदवाए जा रहे सोखते हुए के निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से मजदूर जयराम की मौत हो गई। परिजनों की मांग हैं कि मृतक के आश्रित को 50 लाख का मुआवजा, संविदा पर नौकरी, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने, दोषियों पर कार्रवाई समेत 7 सूत्री मांगों को लेकर मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, मगर परिजन ओर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए रहे। इसके बाद परसरामपुरा सरपंच करणीराम ने वार्ता की, इसके बाद मृतक के परिजनों को ग्राम पंचायत व ठेकेदार की ओर से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी। इसके अलावा वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने भी आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, किशनदास, मामराज सोगण, युवा नेता बलदेव सैनी, नरेंद्र कड़वाल, सुरेश गुर्जर, सुभाष बुनकर आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि सोटवारा ग्राम पंचायत में सोखता कुआ खुदाई कार्य के दौरान शनिवार दोपहर परसरामपुरा निवासी जयराम मेघवाल (64) पुत्र अर्जुनलाल मेघवाल की मौत हो गई थी। घटना के समय जयराम सोखता कुआ के अंदर खुदाई कर रहा था व उसके दो साथी खोदी गई मिट्टी ऊपर खींच रहे थे। इसी दौरान रस्सी द्वारा मिट्टी भरने का बर्तन अंदर भेजकर इन लोगों ने आवाज लगाई तो जयराम ने कोई जवाब नहीं दिया। शक होने पर दो लोगों को कुई में उतारा तो जयराम अंदर बेहोश पड़ा मिला। बाहर निकालकर नवलगढ़ जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जयराम को मृत घोषित कर दिया था।

Related Articles