मुकुंदगढ़ में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा,जयपुर में मौत:भाई बोला-बहला फुसलाकर घर से ले गए थे, पिता को फोन पर बोला-यहां आकर ले जाओ
मुकुंदगढ़ में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा,जयपुर में मौत:भाई बोला-बहला फुसलाकर घर से ले गए थे, पिता को फोन पर बोला-यहां आकर ले जाओ
मुकुंदगढ़ : झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। 21 अक्टूबर की रात को युवक के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया- मृतक युवक के परिजनों ने बहला फुसलाकर घर से ले जाकर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। जबकि आरोपियों की बहन ने युवक पर घर में घुसकर गलत नीयत से मारपीट और हाथापाई का आरोप लगाया है।
पीड़ित के परिजन बोले- घर से ले गए थे आरोपी
नवलगढ़ डीएसपी के अनुसार- दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट मिली है। मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र की धोबी की ढाणी तन बलरिया निवासी तौफीक ने 25 अक्टूबर को रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसके छोटे भाई जाहिद (22) को थाना क्षेत्र निवासी कुछ लोग कैंपर गाड़ी में बहला फुसलाकर ले गए।
इसके बाद रात 12 बजे हमारे पिता जमील के पास फोन आया और लोकेशन बताकर कहा कि बेटे को यहां आकर ले जाओ। जब पिता मौके पर पहुंचे तो कैंपर गाड़ी में तीन लोग थे। जिसमें से दो लोगों को पिता जानते थे। इस दौरान आरोपियों ने भाई को मरा समझकर गाड़ी से पटक दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल जाहिद को नवलगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे गंभीर हालत में सीकर और फिर उसके बाद जयपुर रेफर किया गया।
पिता करते है कंस्ट्रक्शन का काम
मृतक के भाई जुबैर ने बताया- जाहिद के 6 भाई बहन हैं। पिता जमील कंस्ट्रक्शन का काम करते है। वहीं जाहिद की मौत को सूचना पर नवलगढ़ सीआई जय सिंह जयपुर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। जाहिद के परिजनों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जाहिद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
महिला ने मृतक के खिलाफ दी रिपोर्ट, लिखा- घर में घुसकर छेड़छाड़ की
इधर, मामले में नवलगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने 24 अक्टूबर को जाहिद के खिलाफ घर में घुसने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति मुंबई में नौकरी करता है और बेटा सेना के लिए तैयारी कर रहा है। 21 अक्टूबर की रात 11-12 बजे के बीच जाहिद घर में गलत नीयत से घुस गया। इसके बाद उससे और उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की नीयत से हाथापाई और मारपीट की।
इसके बाद उसने अपने भाई को फोन करके बुलाया और जाहिद को पकड़कर बांध दिया। इसके बाद उसके पिता को बुलाया। इसके बाद वे राजीनामा कर उसे घर से ले गए। मगर इसके बाद जाहिद उसे फिर से घर में घुसने की धमकी दे रहा है। दो साल पहले भी जाहिद घर में घुस गया था। इस दौरान उसके परिजन उसे छुड़ाकर ले गए थे।
नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया- दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट मिली है। युवक के शव का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।