अपर जिला एवं सेशन न्यायालय 2 का हुआ शुभारंभ
अपर जिला एवं सेशन न्यायालय 2 का हुआ शुभारंभ

खेतड़ी : अपर जिला एवं सेशन न्यायालय 2 का शुभारंभ शुक्रवार को डीजे झुंझुनूं दीपा गुर्जर ने फिता काटकर किया । इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सरिता चौधरी ने कार्य भार ग्रहण किया। बार अध्यक्ष हवासिंह बबेरवाल ने डीजे झुंझुनूं दीपा गुर्जर व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश 2 सरिता चौधरी का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया व बार की ओर से पूनम गौड, प्रतीक्षा, रेखा सैनी ने शाल उढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीजे दीपा गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी में 4 न्यायालय हो गए हैं। यह खेतड़ी के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा खेतड़ी न्यायालय में जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान किया जाएगा । कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश 1 प्रेम बंधवाल, एसीजेएम सीमा कुमारी, जेएम विनोद कुमार, बार अध्यक्ष दिनेश भार्गव बूहाना, खेतड़ी बार अध्यक्ष हवा सिंह बबेरवाल, एडवोकेट सूरज कुमार भास्कर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शीशराम सैनी ने न किया।
इस अवसर पर एडवोकेट विश्वनाथ अग्रवाल, मुकेश शर्मा, कैलाश शर्मा, मोहम्मद फारूक, इस्लामुद्दीन, देवनारायण गुर्जर, संजय सुरोलिया, राधेश्याम भारद्वाज, महिपाल दौराता, रामचंद्र यादव, हवासिह निर्वाण सुभाष कुमावत, पाबूदान सिंह निर्वाण, विजेंद्र सैनी, कृष्ण कुमावत, नरोत्तम कुमावत, संदीप, महेंद्र छाबडी, वीरेंद्र कुमार यादव, सुनील सैनी, नंदकिशोर बबेरवाल, प्रवीण निर्वाण, संजय सुरोलिया, अजीत सिंह तंवर, गिरधारी लाल सैनी, शेर सिंह सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।