चिड़ावा : पुलिस ने देव दर्शन व परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में गैंग के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली गई दो बाइक भी जब्त की है।
पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित आरोपी उत्तराखंड निवासी हुसैन, शाहिद, इब्राहिम और आबिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपीगण के खिलाफ पूर्व में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में ठगी, चोरी और मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि 29 अगस्त को सरोज देवी निवासी चिड़ावा ने रिपोर्ट दी कि वह सुबह पिलानी रोड पर दुर्गा टाकीज के पास स्थित शिवालय में पूजा करने जा रही थी। शिवालय के सामने पहुंचने पर एक अनजान व्यक्ति ने उसे डाॅक्टर का पता पूछने के लिए रोका उसके बाद बातो में उलझाकर महिला के सोने चांदी के गहने उतरवा लिए और कहा कि गहने उतार दो।
इन गहनों से ही परिवार पर कष्ट है। महिला से गहने थाली में रखवा कर कहा कि 21 कदम चलकर आओ आपके कष्ट दूर होंगे व भगवान के दर्शन होंगे। महिला उनके कहने से 21 कदम चल कर वापस आई तब दोनों अनजान शख्स गायब थे। जिसके बाद महिला ने अपने परिजनों के साथ धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज करवाया।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए और लोगों से पूछताछ की।
मुखबिर के जरिए आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार और अमित सिहाग को सूचना मिली कि दो बाइक पर चार व्यक्ति महिलाओं को देव दर्शन करवाने के नाम पर रोक रहे हैं। जिस पर गठित टीम ने रेलवे स्टेशन के पास चैक किया तो दो बाइक पर दो-दो व्यक्ति मिले। जिनको रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपने बैग में नगीना व रंगीन पत्थर निकालकर दिखाते हुए उन्हें बेचने के लिए घूमना बताया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो अकेली महिला जाते दिखाई देने पर मौका देखकर गैंग का मुख्य सरगना पास जाकर अपने बैग में रखे नगीना व रंगीन पत्थर दिखाकर महिलाओ को उनके परिवार के सभी कष्ट दुर करने व भगवान के दर्शन कराने के नाम पर महिला के पहने सभी गहनों को उतरवाकर व रूपए लेकर महिलाओं को 21, 51, 71 कदम बिना पिछे देखे चलने की कहकर अपने साथियों के साथ गहने लेकर फरार हो जाते थे।
आरोपियों ने पूछताछ में चिड़ावा और झुंझुनूं में तीन जगह वारदात करना स्वीकार किया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पूरे खुलासे में आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार और अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम में सीआई विनोद सामरिया, एएसआई प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल बलबीर चावला, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, अमित सिहाग, प्रकाश, गणेश, कपिल, अंकित और चालक जोगेंद्र शामिल रहे।