[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पशुपालन विभाग ने राजस्थान के समस्तअधिकारियों एवं कर्मचारियों को RAJSSO-AMS मोबाइल पोर्टल एप पर दैनिक उपस्थिति हेतु आदेश प्रसारित किए हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पशुपालन विभाग ने राजस्थान के समस्तअधिकारियों एवं कर्मचारियों को RAJSSO-AMS मोबाइल पोर्टल एप पर दैनिक उपस्थिति हेतु आदेश प्रसारित किए हैं

पशुपालन विभाग ने राजस्थान के समस्तअधिकारियों एवं कर्मचारियों को RAJSSO-AMS मोबाइल पोर्टल एप पर दैनिक उपस्थिति हेतु आदेश प्रसारित किए हैं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिनका पशुचिकित्सक संघ झुंझुनूं ने विरोध किया है एवं संयुक्त निदेशक झुंझुनूं के माध्यम से निदेशक पशुपालन एवं शासन सचिव पशुपालन विभाग को ज्ञापन सौंपा। पशुचिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डा. भरत सिंह राहङ ने बताया कि पशुचिकित्सकों के कार्य की प्रकृति को देखते हुए यह आदेश अव्यवहारिक है। पशुचिकित्सको को कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, गौशाला निरीक्षण, गंभीर बीमार पशुओं के इलाज आदि आदि कार्यो के लिए फील्ड में रहना पङता है।

इसलिए संस्था में रहकर मोबाइल एप उपस्थिति देना, इन सभी फील्ड के कार्यो को प्रभावित करेगा जिससे पशुपालकों को भी परेशानी का सामना करना पङेगा । मोबाइल एप पर उपस्थिति देने हेतु आवश्यक संसाधन यथा एंड्रायड डिवाइस, सिम कार्ड, इन्टरनेट रीचार्ज शुल्क आदि भी उपलब्ध नहीं करवाएं है।

राजस्थान पशुचिकित्सक संघ, वेटेरनरी डाक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान के आह्वान के अनुसरण में जिले सहित सम्पूर्ण राज्य में इसका विरोध किया जा रहा है। ज्ञापन देते वक्त संघ के महासचिव डा. राजेशो सिरोवा , डा. दिनेश जागिङ (उपनिदेशक) डा. अशोक ढाका, डा. अर्चना राव व अन्य पशुचिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles