झुंझुनूं : झुंझुनूं में वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक कार से 16 किलो चांदी बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई बुधवार सुबह 11 बजे के करीब देरवाला बस स्टैंड पर की गई।
एफएसटी टीम के प्रभारी शौर्य बुरी ने बताया- उपचुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान झुंझुनू से सीकर जा रही एक कार को रोककर चेकिंग की तो उसमें चार बैग मिले। खोलकर देखा तो बैग में चांदी भरी हुई थी। मौके पर व्यापारी से आभूषण से संबंधित कागज नहीं मिले। जिसके बाद जीएसटी टीम को सूचना दी गई। जीएसटी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार व चांदी को जब्त कर भवन ले गई।
स्टेट जीएसटी टीम के संयुक्त आयुक्त उमेश जालान ने बताया- कर भवन में लाकर माल का भौतिक सत्यापन किया है। 16 किलो चांदी है। जिसकी बाजार में 12 लाख रुपए के करीब कीमत है। व्यापारी के पास माल का बिल नहीं मिला है। कर चोरी की आशंका है। व्यापारी की झुंझुनू शहर की पुरानी सब्जी मंडी में ज्वेलरी की दुकान है। छोटे छोटे कस्बों में चांदी सप्लाई करता है। पूछताछ की जा रही है।