दो कारों की भिड़ंत में दो युवक घायल:डीबी अस्पताल में कराया भर्ती, सालासर बालाजी के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा
दो कारों की भिड़ंत में दो युवक घायल:डीबी अस्पताल में कराया भर्ती, सालासर बालाजी के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

चूरू : सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने घर उत्तरप्रदेश लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को एनएच 52 पर टोल नाका के पास पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालु घायल हो गये। जिनको ढाढर टोल नाके की एंबुलेंस ने गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया।
अस्पताल में संबल उत्तरप्रदेश निवासी अमरपाल ने बताया कि हम छह दोस्त यूपी से मंगलवार दोपहर घर से चले थे। मंगलवार शाम को सालासर बालाजी के दर्शन किये। इसके बाद बुधवार सुबह सालासर बालाजी से खाटू श्याम बाबा के दर्शन किये। इसके बाद खाना खाकर वहां से रवाना हुए थे। चूरू में एनएच 52 पर टोल नाका से पहले होटल के पास उनकी कार को पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में संबल उत्तरप्रदेश निवासी किशन (22) और सुभाष (24) घायल हो गये। जिन्हें तुरन्त 108 एंबुलेंस से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया।
अस्पताल में यूपी निवासी अमरपाल ने बताया कि हमारी कार में छह लोग सवार थे। जिनमें दो घायलों को चोट आई है। बाकी चार घायल ठीक हैं।