चूरू : सदर थाना के गांव ढाणी मुनिम जी में स्थित गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल में आठवीं क्लास के मंदबुद्धि स्टूडेंट की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मंदबुद्धि स्टूडेंट की पिटाई करने वाली महिला टीचर के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, स्कूल के ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद विभाग ने दो टीचर को दूसरे स्कूल में लगा दिया और जांच के लिए कमेटी गठित कर दी।
स्कूल पर ताला लगाकर प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व सदर पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग व प्रशासन को सूचना के बाद संबंधित महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर उन्हें प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। स्टूडेंट की पिटाई की घटना 17 अक्टूबर की बताई जा रही है।
धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीबीईओ ओमदत्त सारण सदर थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया। इस मामले में डीईओ प्रारम्भिक संतोष महर्षि ने सीबीईओ और पीईईओ की रिपोर्ट के बाद स्कूल की टीचर संतोष ज्याणी और रामसिंह को हटाकर दूसरे स्कूल में लगा दिया। वहीं, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी।