विद्यार्थियों ने जानें साइबर सुरक्षा के कानून:’व्यवसायिक संगठन में साइबर सुरक्षा’ पर विशेष व्याख्यान हुआ आयोजित
विद्यार्थियों ने जानें साइबर सुरक्षा के कानून:'व्यवसायिक संगठन में साइबर सुरक्षा' पर विशेष व्याख्यान हुआ आयोजित

जयपुर : सी.ई.आर.टी ईन कम्प्यूटर इमरजेन्सी रेस्पान्स टीम इंडिया और डॉ. सी.बी. एस. साइबर सिक्योरिटी सर्विस, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आर.ए. पोदार प्रबन्धन संस्थान के ऑडिटोरियम में सोमवार को ‘व्यवसायिक संगठन में साइबर सुरक्षा’ पर विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञ डॉ. सी.बी. शर्मा, आई.पी.एस (आर.) द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत कर एम. बी.ए. के छात्रों को भविष्य में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और व्याख्यान में साइबर सुरक्षा हेतु कौन-कौन से कानून बने हुए है साथ ही साइबर अपराध को रोकने के लिये कौन-कौन से उपाय करने चाहिए, व्याख्यान कार्यक्रम की नोडल अधिकारी भौतिकी विभाग की सह. प्रोफेसर डॉ मनीषा गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में बताया।

प्रबन्धन संकाय के अधिष्ठाता, प्रो. अनुराग शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्यान के अन्त में संस्थान की निदेशक डॉ शिखा नैनावत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही डॉ. सी.बी. शर्मा का संस्थान के विधार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर विशेष आभार व्यक्त किया।