[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदान केन्द्रों के लिए किया भवनों का अधिग्रहण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदान केन्द्रों के लिए किया भवनों का अधिग्रहण

मतदान केन्द्रों के लिए किया भवनों का अधिग्रहण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : विधानसभा उप निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं के मतदान केन्द्रों के लिए भवनों की आवश्यकता को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने भवनों का अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने झुंझुनूं तहसीलदार को निर्देश दिए है कि ये भवन 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक सरकार के अधीन रहेगा।

इन भवनों का किया अधिग्रहण:
जीनगर समाज अतिथि भवन झुंझुनूं, खेतान धर्मशाला, मदरसा बटवालान, अल मदनी इस्लामिया गल्र्स सीसै स्कूल, खेतड़ी महल, सूरजगढ़ हाउस, जे.बी.शाह गल्र्स कॉलेज, महर्षि दयानंद बालिका महाविद्यालय, बगीची शुकलान, दादा बाड़ी, धर्मदास भवन, आदर्श बाल निकेतन उमावि, जांगिड मंगल भवन, सामुदायिक भवन इलाही मौहल्ला बगड, पीरामल बाउमावि हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम बगड, बीएल सी.सै. स्कूल बगड़।

Related Articles