चूरू : अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चूरू शाखा के जिलाध्यक्ष पद के चुनाव रविवार दोपहर जिला पेंशनर्स कल्याण भवन में हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महावीरसिंह चैहान एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भजनलाल मीणा ने बताया कि महासंघ की जिला शाखा चूरू के जिलाध्यक्ष पद पर रिछपाल सिंह चारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
चुनाव पर्यवेक्षक रामोतार सैनी ने बताया कि जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में महासंघ से सम्बद्धता प्राप्त घटक संगठन के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री एवं तृतीय सदस्यों के द्वारा मतदान किया जाता है। महासंघ के जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में महासंघ से सम्बद्धता प्राप्त 26 घटक संगठनों ने सर्वसम्मति से रिछपाल सिंह चारण को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया है।
निर्विरोध जिलाध्यक्ष रिछपालसिंह चारण ने कहा कि ओपीएस, वेतन विसंगति आदि कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाए। सरकार से वार्ता कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर सुमेर सिहाग, प्रदीप चैधरी, मांगीलाल कुल्हारी, अरविन्द सिहाग, सविता बुडानिया, महेंद्र सिंह, निवास माली, प्रमोद शर्मा, ओमवीर सिंह, बीरबल धारीवाल दशरथ यादव, ओमप्रकाश गौड, मातूसिंह राठौड़, सुभाषचंद्र, मदनलाल स्वामी, कमल वर्मा, असलम तेली, परमेश्वर भाटी, अनिल कुमार, राजकुमार गुर्जर, हिमांशु स्वामी, भूपेंद्र सिंह, इंदिरा सिंह, लोकेश कुमार, करणी सिंह, रामावतार सैनी, सुमेर सिंह, मोहम्मद जुलकर खान, सुरेश कुमार सैनी, बाबू खान, श्रवण कुमार सैनी, सुरेश गोठवाल, बाला राठौड़, शारदा देवी, इंदिरा सैनी, विजय पोटलिया, वेदपाल मलिक, अनिल कुमार लांबा, पप्पूराम सहित अनेक संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।