[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

BJP नेता बोले- मेरे बिना झुंझुनूं में कमल नहीं खिलेगा:टिकट किसी और को मिला, यह मुझे बर्दाश्त नहीं; भाम्बू को पार्टी उम्मीदवार बनाने पर जताई नाराजगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

BJP नेता बोले- मेरे बिना झुंझुनूं में कमल नहीं खिलेगा:टिकट किसी और को मिला, यह मुझे बर्दाश्त नहीं; भाम्बू को पार्टी उम्मीदवार बनाने पर जताई नाराजगी

BJP नेता बोले- मेरे बिना झुंझुनूं में कमल नहीं खिलेगा:टिकट किसी और को मिला, यह मुझे बर्दाश्त नहीं; भाम्बू को पार्टी उम्मीदवार बनाने पर जताई नाराजगी

झुंझुनूं : झुंझुनूं समेत राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका है और भाजपा ने 6 सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए है। लेकिन टिकट बंटवारें के साथ ही पार्टी में बगावत भी नजर आने लगी है।

उप चुनाव में पार्टी ने झुंझुनूं विधानसभा चुनाव में बागी रहे राजेन्द्र भाम्बू को टिकट दिया है। टिकट की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही टिकट के दावेदार बबलू चौधरी के कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और पार्टी के फैसले पर नाराजगी जताई।

भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा- मेरे लिए मेरी पार्टी मेरी जनता है, मेरी टिकट भी मेरी जनता है। मैं किसी को भी पार्टी नहीं मानता हूं। अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से कहा- आप लोगों ने पार्टी से चुनाव लड़वाया, आप लोगों ने निर्दलीय चुनाव लडवाया। मैं सभी निर्णय मेरे कार्यकर्ताओं पर और मेरी जनता पर छोड़ता हूं। अभी 25 अक्टूबर तक फार्म भरने की डेट हैं। आप लोग डिसीजन कर लो, जो डिसीजन हो मुझे बता दो, मैं आपको अपना सिर देने के लिए तैयार हूं। जो भी आप डिसीजन करो, मैं तैयार हूं।

टिकट किसी और को मिले, मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता

मैं किसी राज नहीं डरता हूं। ना मैं किसी से डरता हूं। मैं तो एक ही बात से डरता हूं। जो लोग मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ है, उन्हें मझधार में किसी भी सूरत में नहीं छोड़ सकता हूं। मैं किसी भी रूप में यह बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं कि दस साल से मेरे कार्यकर्ता हैं, मेरी जनता है। टिकट किसी और को मिल जाए और कार्यकर्ता का अपमान हो। वो ये सोचे बबलू चौधरी तो हमें मंजधार में छोड गया, मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा। जो मेरी जनता, मेरे कार्यकर्ता जो निर्णय देंगे, मैं उसी पर चलूंगा। इसीलिए हम यहां पर एकत्रित हुए हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- अगर आप कहोगे तो फार्म लाया हुआ तैयार पड़ा है। आप कहोगे तो दो मिनट में आपकी ताकत के साथ जाकर भर आएंगे। किसी से डरेंगे नहीं। मैं ऊपर वाले के अलावा किसी से डरता नहीं हूं। मैं आपकी नजरें नीची नहीं होने दूंगा। यह मैं आपसे वादा करता हूं। मैं हारा हुआ एमएलए हूं, लेकिन मैंने मेरे क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रियों से लड़ाई लड़ी है।

मैंने प्रभारी मंत्री से कहा- मेरे बिना झुंझुनूं में कमल नहीं खिलेगा

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत पर भी भाजपा नेता बबलू चौधरी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री एक दिन खड़े थे, मैंने उन्हें कहा कि अगर झुंझुनूं में कमल खिलेगा तो बबलू चौधरी के घर से होकर जाएगा। नहीं तो दिमाग से ही निकाल देना की झुंझुनूं में कभी कमल खिल सकता है। जो गंदगी फैला रहे है, उसका विरोध करने को तैयार हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- आप जो निर्णय करोगे, मैं उसके अनुसार ही चलूंगा। मैं आपकी ताकत से इन पार्टियों की आंख खोल दूंगा। जो मंत्रियों के पास और पार्टियों के पास फोटो खिंचवा रहे हैं, उनके पास दो दो वोट भी नहीं है।

बता दें कि बबलू चौधरी को भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट दिया था। इनके साथ भाजपा से बागी होकर राजेन्द्र भाम्बू ने चुनाव लड़ा था। दोनों चुनाव हार गए थे। इससे पहले 2018 में भाजपा ने राजेन्द्र भाम्बू को टिकट दिया था। बबलू चौधरी भी टिकट मांग रहे थे। उन्होंने भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। झुंझुनूं सीट पर लगातार चार बार से कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला चुनाव जीत रहे हैं।

Related Articles