नीमकाथाना गर्ल्स कॉलेज में खाली सीट के लिए आवेदन मांगे:स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन, 22 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
नीमकाथाना गर्ल्स कॉलेज में खाली सीट के लिए आवेदन मांगे:स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन, 22 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

नीमकाथाना : नीमकाथाना राजकीय कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन करने के बाद श्रेणीवार रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें गए हैं।
प्राचार्य डॉ. मंजू वर्मा ने बताया कि भूगोल और अंग्रेजी साहित्य विषय में पीजी कक्षाओं में प्रवेश की सूची जारी की गई है। भूगोल विषय के लिए सामान्य श्रेणी में 62.64%, ओबीसी 59.96%, एससी 55.04%, एसटी 53.55%, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 62.54% और अति पिछड़ा वर्ग में 60.58% कट ऑफ रही है। अंग्रेजी साहित्य में सामान्य में 46.04%, अन्य पिछड़ा वर्ग में 45.11%, ईडब्ल्यूएस में 50.21%, अति पिछड़ा वर्ग में 46.82% कटऑफ रही है।
प्रथम सूची जारी होने के बाद भूगोल में ईडब्ल्यूएस के पांच और अंग्रेजी साहित्य में अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, अति पिछड़ा वर्ग की सीटों पर 22 तक आवेदन होंगे।