चिड़ावा : लाम्बा गोठड़ा निवासी राहुल लाम्बा को राष्ट्रीय जाट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी की सहमती एवं स्वीकृति से राष्ट्रीय जाट महासंघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया एवं जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने राष्ट्रीय जाट महासंघ का चिड़ावा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राहुल लाम्बा को चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही दस दिवस में चिड़ावा ब्लॉक की कार्यकारिणी विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा द्वारा जाट समाज की एकता पर बल देते हुए सभी को मिलकर के काम करने की बात बताई।
इसी समय डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जाट समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा माला पहनाकर के स्वागत किया गया। इस अवसर पर हिरालाल लाम्बा, राजवीर कालीरावणा, दुलीचंद लाम्बा, विधानचंद्र लाम्बा, सरजीत कुल्हरी, राजपाल लाम्बा, मैनपाल धायल, रामचंद्र लाम्बा, कृष्ण कुल्हरी, अंकित जाट, दीपक लाम्बा व करतार चौधरी सहित जाट समाज के लोग उपस्थित थे।