छह सुत्री मांगों को लेकर रेसला की हुई बैठक
छह सुत्री मांगों को लेकर रेसला की हुई बैठक

खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशीप के रेसला कार्यालय में रविवार को छह सुत्री मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शशीकांत शर्मा ने की। लालूप्रसाद छावड़ी ने बताया कि बैठक के दौरान रेसला की छह सुत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई जिसमें ओपीएस को स्थायर बनाने, वेतन विसंगति (व्याख्याता) का निस्तारण, उपप्राचार्य डीपीसी का निस्तारण, नव कर्मोन्नत लम्बित डीपीसी, एसबीसी के शुन्य मैरिट के व्याख्याताओं का मैरिट नंबर जारी कर स्थाई करण करने की मांगों को लेकर चर्चा की। साथ ही रेसला के जिला स्तरिय शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी। बैठक के दौरान आय-व्यय का लेखा जोखा पेस किया। इस मौके पर कपुरचंद मीणा, नत्थुराम गुर्जर, संजय कुमार, अजय कुमार, वेदपाल सिंह, लालूप्रसाद छाबड़ी, विनोद कुमार, पूरणमल फागणा आदि मौजूद थे।