चूरू : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने शनिवार दोपहर चूरू एसपी जय यादव से मिलकर की। इस मौके पर उन्होंने अपहरण हुई नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग की। सीताराम लुगरिया ने बताया कि अपहरण के मामले में पुलिस सक्रिय भूमिका नहीं निभा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच भी नहीं कर रही है। इस कारण आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में सक्रियता से कार्रवाई की मांग की है।
एसपी जय यादव ने मामले में जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जाए। इस मौके पर घुमंतू समाज के चेनाराम सांसी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामस्वरूप मेघवाल, नायक समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर नायक, विमल बाल्मीकि, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप लुगरिया, रविन्द्र इंदौरा, शिशपाल गिंवारिया, मांगीलाल गिंवारिया, प्रभु राम सांसी, ओम प्रकाश सांसी, विमला सांसी, अणंचीदेवी सांसी सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।