[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा सरकार के फैसले पर चूरू में जश्न:लोगों ने की आतिशबाजी, राजस्थान में भी कोटा में कोटा लागू करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियाणा सरकार के फैसले पर चूरू में जश्न:लोगों ने की आतिशबाजी, राजस्थान में भी कोटा में कोटा लागू करने की मांग

हरियाणा सरकार के फैसले पर चूरू में जश्न:लोगों ने की आतिशबाजी, राजस्थान में भी कोटा में कोटा लागू करने की मांग

चूरू : हरियाणा में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद नायब सैनी ने अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण कोटा में कोटा लागू किया है। जिसको लेकर शनिवार दोपहर चूरू में आतिशबाजी कर और लड्डू बांटकर खुशी मनाई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया के नेतृत्व में वंचित जातियों के लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने प्रदेश के सीएम से राजस्थान में आरक्षण वर्गीकरण कोटा में कोटा लागू करने की मांग की।

एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में वर्गीकरण कोटा में कोटा लागू करने के लिए देशभर की सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए थे। हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव से पहले पूर्व वंचित जातियों को आश्वस्त किया था कि हरियाणा में भाजपा के सत्ता में आने पर पहला आदेश आरक्षण में वर्गीकरण कोटा में कोटा लागू करने का होगा। इस वचन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में यह आदेश जारी किया है।

इस मौके पर महेन्द्र सिंह धानक, पवन बागड़ी, रामेश्वर नायक, एडवोकेट सुनील खटीक, इंद्रचंद खटीक, चेनाराम सांसी, संदीप लुगरिया, शिवा खटीक, गोरुराम जाखड़, शिशपाल गिंवारिया, मांगीलाल गिंवारिया, प्रभु सांसी, ओमप्रकाश सांसी, रामनिवास गिवारिया, संदीप चांवरिया, विमल बाल्मिकि, हेमंत बाल्मीकि, मुकेश कुमार, रोशनपाल निनाणीया, रविन्द्र इंदौरा, संपत बाल्मीकि, प्रकाश नायक और बहादुर सिंह मौजूद रहे।

Related Articles