[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूडान के छात्रों से ड्राइवर-कंडक्टर ने की मारपीट, VIDEO:जयपुर छोड़ने की कहकर खाटूश्यामजी ले आए, किराया देने से मना किया तो डंडों से पीटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सूडान के छात्रों से ड्राइवर-कंडक्टर ने की मारपीट, VIDEO:जयपुर छोड़ने की कहकर खाटूश्यामजी ले आए, किराया देने से मना किया तो डंडों से पीटा

सूडान के छात्रों से ड्राइवर-कंडक्टर ने की मारपीट, VIDEO:जयपुर छोड़ने की कहकर खाटूश्यामजी ले आए, किराया देने से मना किया तो डंडों से पीटा

सीकर : जयपुर में रहकर पढ़ने वाले सूडान के 2 नागरिकों की खाटूश्यामजी में ट्रैवल एजेंसी के संचालक, ड्राइवर और अन्य लोगों ने मारपीट कर दी। दोनों का आरोप है कि ड्राइवर उन्हें दिल्ली से जयपुर में छोड़ने की बात पर खाटूश्यामजी ले आया और किराए के रुपए मांगने लगा। जब उन्होंने गलत जगह ले जाने की बात कहकर किराया देने से मना किया तो उनके साथ मारपीट कर डाली।

मामला खाटूश्यामजी थाना इलाके का शनिवार सुबह 7 बजे का है।

एसएचओ राजाराम लेघा ने बताया- सुबह सूडान के रहने वाले जलालुद्दीन (24) और सिद्दीकी (22) ने प्राइवेट बस ड्राइवर-कंडक्टर और ट्रैवल एजेंसी संचालक द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दी है। मामले को लेकर ड्राइवर-कंडक्टर समेत 4 लोगों को डिटेन कर लिया है। बस दिल्ली की है, दोनों युवक इलाज के बाद जयपुर चले गए हैं। मामले में जांच जारी है। दोनों जयपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से BTech कर रहे हैं।

मारपीट में को काफी चोट आई है, इलाज के बाद दोनों जयपुर के लिए निकल गए।
मारपीट में को काफी चोट आई है, इलाज के बाद दोनों जयपुर के लिए निकल गए।

जयपुर छोड़ने की कहकर खाटूश्यामजी ले आए

रिपोर्ट में जलालुद्दीन और सिद्दीकी ने बताया- वे लोग दिल्ली से जयपुर आने के लिए दिल्ली के धौला कुआं बस स्टैंड से शुक्रवार देर शाम को करीब 9 बजे एक प्राइवेट बस में बैठे थे। उन्होंने बस के कंडक्टर और ड्राइवर से जयपुर जाने के लिए कहा तो उसने हां कर दी और कहा कि यह बस जयपुर जाएगी। इसके बाद आज सुबह बस ड्राइवर सीधा बस लेकर खाटूश्यामजी आ गया।

पुलिस ने छात्रों से मारपीट के मामले में चार लोगों को डिटेन किया है।
पुलिस ने छात्रों से मारपीट के मामले में चार लोगों को डिटेन किया है।

बस लेकर फरार हो गए थे

रिपोर्ट में बताया- जब खाटूश्यामजी आकर बस रुकी तो युवकों ने देखा कि यह जयपुर नहीं है। जब इस बारे में उन्होंने ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने युवकों से पैसे मांगे। दोनों युवकों ने पैसे देने से मना किया तो बस में इस में सवार ड्राइवर कंडक्टर और अन्य चार-पांच लोग युवकों को बस से बाहर ले आए और लाठियों से उनकी बेरहमी से पिटाई की। घटना के बाद आस-पास काफी भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी बस लेकर फरार हो गए थे।

Related Articles