गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में प्रवीण स्वामी के नेतृत्व में झुंझुनूं जनपद से सैकड़ों की संख्या में गौभक्त जयपुर पहुंचे
गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में प्रवीण स्वामी के नेतृत्व में झुंझुनूं जनपद से सैकड़ों की संख्या में गौभक्त जयपुर पहुंचे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जगत गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व मे जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में गो ध्वज स्थापना हुई जिसमें झुंझुनूं विधानसभा से सैकड़ों की संख्या मे गौ सेवक पहुंचे। गो ध्वज स्थापना का मुख्य उदेश्य गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलवाना गौ हत्या पर मृत्यु दण्ड की सजा का प्रावधान रहे।
उक्त ध्वज स्थापना में राजस्थान के सभी गौ सासंद गौ विधायक व गौ सेवक उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि झुंझुनूं जनपद में भाजपा के खेतडी विधायकJ धर्मपाल गुर्जर व नवलगड़ विधायक विक्रम जाख़ल के अलावा राजस्थान सरकार के करीब 31 विधायको ने राज्य सरकार से गौ माता को राज्य माता घोषित करने की मांग कर शंकराचार्य की व गौ सेवकों की मांग का समर्थन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप में प्रवीण स्वामी, पिलानी गौ विधायक अजीत कसवां जखोड़ा, झुंझुनूं गौ विधायक राजेश आलडिया, नवलगढ गौ विधायक शंकरलाल शर्मा, सूरजगढ गौ विधायक नवीन रामबास, उदयपुरवाटी गौ विधायक अमित सैनी, खेतडी गौ विधायक आशीष सैनी, राजेश नायक मोती नायक, वेदप्रकाश मेहनसरीया, गोपाल शुक्ला पंडित धीरज, रामशरण, कपिल, विनोद नायक, रमेश बुहाना, बाबु वर्मा रामचंद्र जोशी, सुरेश भट्ट मुकेश लोहार, रामसिंह कसवां, देवकरण गर्वा, विकास मेघवाल, राहुल चौधरी, मयंक शर्मा, दिनेश, अंकित,हरीश स्वामी, विकास स्वामी, अजय राज, रितेश, विकास गौरा, दीपक, आशीष महला, भरत जाख़ड, सुदेश आलडिया, संजय महरिया, जयपाल स्वामी, अंकित कुमार व सैकड़ों गौ सेवक उपस्थित रहे।