जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक : द्वारा हरियाणा बॉर्डर नाका किये गये चैक
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक : द्वारा हरियाणा बॉर्डर नाका किये गये चैक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आगामी 13 नवम्बर को झुंझुनूं विधानसभा मे होने वाले उप चुनाव के मध्यनजर जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा आईएएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस द्वारा जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा हरियाणा राज्य के जिलों भिवानी/महेन्द्रगढ़ की सीमा पर स्थापित नाका / चैकपोस्ट व हरियाणा बॉर्डर स्थित पुलिस थाना पिलानी का निरीक्षण किया गया।
विदित रहे कि झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव के मध्यनजर अन्तर्राज्यीय हरियाणा सीमा पर अवैध नकदी/शराब/मादक पदार्थ/आर्म्स/मुफ्त वस्तुओं/अन्य वस्तुओं के वितरण/परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला पुलिस द्वारा कुल 6 पुलिस नाके पिपली, उरिका, पिलोद, ढ़ाणी संपत सिंह, भालोठ चौकी व थाना पचेरी कलां के सामने स्थापित किये गये है। यह नाके निरंतर कार्यरत हैं। जिला पुलिस/प्रशासन द्वारा जिले की सीमा से लगते हरियाणा के पुलिस/प्रशासन से भी समन्वय स्थापित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी द्वारा पुलिस थाना पिलानी पहुंचकर जाप्ता से संवाद किया गया व थानाधिकारी व कार्मिकों को चुनाव के मध्यनजर विशेष सतर्कता बरतने व लगन से ड्यूटी हेतु हिदायत की गई। चैक पोस्टों पर लगे अधिकारी/ कार्मिको से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में आने जाने वाले वाहनों की एंट्री हेतु संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया गया। चार चेक पोस्टों पर सीसीटीवी लगाने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होनें संबंधित वृताधिकारीगण को चुनाव के मध्यनजर हरियाणा सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने सहित चैक पोस्टों पर लगे जाप्ता का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।