विधानसभा उपचुनाव : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी ने किया संयुक्त निरीक्षण
हरियाणा बॉर्डर से जुड़ी चेक पोस्ट्स का दौरा

पिलानी : विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत झुंझुनूं विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने हरियाणा बॉर्डर से जुड़ी चेक पोस्ट्स का दौरा किया। अपने सघन निरीक्षण में कलक्टर व एसपी ने पिलानी थाना, पिपली चेक पोस्ट के साथ ही हरियाणा पुलिस की लोहारू की गौशाला और रहीमपुर चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद पिलोद, उरीका, ढाणी संपत सिंह, कुहाड़वास और भालोठ चेक पोस्ट्स का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बिजली की व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ ही 4 चेक पोस्ट्स पर तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। दोनों आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को वाहनों की नियमित जांच करने के भी निर्देश दिए।